दिवाली खत्म हो चुकी है और पटाखों की वजह से फिलहाल दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है. दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है और प्रदूषण (Pollution) का लेवल खतरे के निशान से ऊपर है जिससे लोगों का जिना मुहाल हो गया हैं। खराब हवा गर्भवती महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के रोगियों को बहुत नुकसान पहुंचा रही है।
इतना ही नहीं प्रदूषण की वजह से लोगों को दमा, खांसी, आंखों की रोशनी कम होना और फेफड़ों में संक्रमण जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती हैं। वही दूसरी तरफ बाहर ही नहीं ऑफिस और घर में भी प्रदूषण का असर देखने को मिला है।
डॉक्टर सलाह देते हैं कि ज्यादा से ज्यादा समय घर पर रहें, मॉर्निंग वॉक से बचें, ज्यादा वर्कआउट न करें और पल्यूशन मास्क का इस्तेमाल करें. एयर प्यूरिफायर की बिक्री तेजी से बढ़ रही है और ये ऐसा समय है जब लोग अपने घर में एयर प्यूरिफायर लगाना चाहते हैं. आज हम आपके लिए एयर प्योरीफायर की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। साथ ही आपको इन इन प्योरीफायर्स में खास फीचर्स भी मिलेंगे।
1. Mi 2S Vertical Air Purifier
प्रदूषण से बचने के लिए आप Xiaomi एयर प्यूरिफायर ई-कॉमर्स साइट Amazon से मात्र 8,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। 360 डिग्री एयर इनटेक के साथ इसमें 3- लेयर फिल्टरेशन सिस्टम दिया गया है. कंपनी ने इस प्यूरिफायर में लेजर पार्टिकल सेंसर दिया है, जिससे आस-पास का वातावरण पूरी तरह साफ हो जाता है। यूजर्स इस प्योरीफायर को मोबाइल एप से भी कंट्रोल कर सकेंगे।

2. Philips AC1215
एयर प्यूरिफायर की कीमत 9799 रुपये है. कंपनी ने दावा किया है कि ये हवा से 99.97% तक पॉल्यूटेंट्स निकाल सकता है. इसमें 4 स्टेज फिल्टरेशन है और कमरे से वायरस और बैक्टेरिया भी खत्म करता है. ये एक स्टैंडर्ज साइज के कमरे की हवा को 12 मिनट में फिल्टर कर देता है. इसमें ऐक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर और डबल लेयर्ड H13 ग्रेड हेपा फिल्टर दिया गया है.


3. Honywell

Honywell के प्यूरिफायर भारत में काफी बिकते हैं. अलग अलग सेग्मेंट में Company के पास कई एयर प्यूरिफायर हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर AirTouch A5 पॉपुलर है. हालांकि इसकी कीमत लगभग 11,000 रुपये है. ये कंपनी दावा करती है कि ये हवा से 99% पॉल्यूटैंट्स निकालती है. इस प्यूरिफायर का क्लीन एयर डिलिवरी रेट 250m3/h है और 323 sq. ft का कवरेज देता है. इसके अलावा 8000 रुपये का भी इस कंपनी का एयर प्यूरिफायर है.





4. KENT Aura Room Air Purifier


Kent आम तौर पर Water-Purifier के लिए पॉपुलर है. लेकिन इसके एयर प्यूरिफायर भी आते हैं. Kent Aura एयर प्यूरिफायर को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से लगभग 7000 रुपये में खरीद सकते हैं. इस एयर प्यूरिफायर का CADR यानी क्लीन एयर डिलिवरी रेट 180m3hr है. इसमें भी HEPA फिल्टर दिया गया है.






5. Samsung AX3000 Intensive Triple Purification Room Air Purifier

Samsung का ट्रिपल रूम प्योरीफायर ग्राहकों के लिए 12,999 रुपये की कीमत के साथ अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस डिवाइस की असल कीमत 24,000 रुपये है। कंपनी ने इस डिवाइस में हेपा तकनीक दी है, जिससे हवा साफ हो सकेगी। वहीं, ग्राहकों को इस प्योरीफायर पर एक साल की वारंटी दी जाएगी।





6. Livpure TruAir Portable Room Air Purifier


ग्राहक इस Purifier को मात्र 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस डिवाइस की असल कीमत 8,999 रुपये है। साथ ही इस प्योरीफायर का वजन पांच किलोग्राम है। वहीं, इस प्योरीफायर पर एक वर्ष की वारंटी मिलेगी।






7. Prestige PAP 4.0

Prestige PAP 4.0 रूम प्यूरीफायर पांच स्टेज एयर फिल्ट्रेशन के साथ आता है। इसमें आयोनिजर टेक्नोलॉजी और यूवी फिल्ट्रेशन का इस्तेमाल किया गया है। Medium size रूम के लिए यह perfect एयर प्यूरीफायर है। इसे 8,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।





8. Blue Star BS-AP300DAI


BS-AP300DAI एयर प्यूरीफायर को आप 6,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह प्यूरीफायर HEPA फिल्ट्रेशन के साथ आता है। इसमें ऑटो Sensor फीचर है। इसके अलावा इसमें LED इंडीकेटर भी हैजो आपको Filter चेंज करने का Notification भी देता है।





